सोलर जलमीनारों में तार काटकर कर किया जा रहा मोबाइल चार्ज

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मौसाड़ा में इन दोनों लोग बीजली नही रहने के कारण सोलर चालीत जलमीनारों में सोलर का तार काटकर धङल्ले से मोबाइल चार्ज किया जा रहा है. इस संबंध में मैसङा में दर्जनों मोबाइल चार्ज करते हुए एक शोशल मीडिया पर फोटो व सुचना वायरल होने पर सोमवार को ईचागढ़ बीडीओ सत्येंद्र महतो ने संबंधित मुखिया को जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वायर को लीकेज कर जलमीनारों में लगे सोलर में मोबाइल चार्ज करना गलत है, सट सर्किट होने से सोलर आदि जल सकता है. जिससे गांव में पानी सप्लाई अवरुद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच किया जाएगा व सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कारवाई किया जाएगा.

Share this News...