भक्तों के लिये कई सुविधाएं, वित्तीय सहयोग की अपील
जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर के रंग-रोंगन के साथ-साथ अब जल्द ही वहां भक्तों के लिये सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी. मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से पूरे मंदिर परिसर को तीन चरणों में कई बदलाव करने का निर्णय लिया है. इसके लिये बकायदा कार्य भी आरंभ है. उक्त जानकारी आज मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंदिर कमिटी के चेयरमैन डा. अमल प्रकाश पात्रो ने दी. उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ वर्ष में यह जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो जाएगा. प्रथम चरण में मंदिर का नया प्रवेश द्वार, उड़ीसा के कीचिंग से लाये गये नवग्रह (ब्लैक स्टोन) की स्थापना, नये पेयजल व महिला-पुरुषों के लिये अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था शामिल है. उन्होंने सोनारी सहित शहरभर के भक्तों से इसमें वित्तीय सहयोग देकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है. संवाददाता सम्मेलन में डा. पात्रो सहित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आरके शाही, टीसी दास, अमरजीत सिंह, नवीन चंद्र दास, अरुण कुमार, अचिंतो बर्धन, राजेश कुमार, राजू महतो, उत्तम यादव, शक्तिपदो बसाक, नरेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.
मंदिर में बनेगा दुर्गा मंडप : अशोक
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जीर्णोद्धार के क्रम में मंदिर परिसर में दुर्गा जी का एक स्थायी मंडप बनाया जाएगा, जिसकी दीवार, फॉल्स सीलिंग, फ्लोर आदि सुव्यवस्थित होंगे. मंदिर में ही स्थित आंवला पेड़ को संरक्षित करते हुए पार्क का निर्माण, पुराने कुंए के पानी को पीने योग्य बनाने, पुजारियों के रहने स्थान को व्यवस्थित करने सहित धर्मशाला को और बेहतर बनाने का प्रयास होगा. बताया कि फिलहाल पूरे मंदिर को कॉपर और गोल्डन रंग में रंगा जा रहा है.