२५ अक्टूबर : किरीबुरू-मेघाहातुबुरू स्थित सेल खदान के २८९७.४९९ हेक्टेयर भूमि का लीज समामेलन एवं नवीकरण दस्तावेज पर आज समाहरणालय सभा कक्ष में सरकार की ओर से उपायुक्त अरवा राजकमल एवं सेल के मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार वर्मन के द्वारा हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार, सेल के उपमहाप्रबंधक मनोज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि उक्त क्षेत्र में लौह अयस्क खनन पट्टा की स्वीकृति १६ जुलाई को राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक में दी गयी थी। इससे केन्द्र एवं राज्य सरकार को एमपीभी एवं स्टांप रजिस्ट्री शुल्क के रूप में क्रमश : ९१.७ करो$ड एवं ५३.६ करो$ड रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ हुआ है। इस खदान क्षेत्र से ११ वर्ष तक सेल के विभिन्न इस्पात कारखानो को लौह अयस्क की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।