जमशेदपुर- भारतीय सेना के जवान देश की सरहदों की रक्षा की खातिर (जल थल और नभ) देश की दुर्गम सीमाओं की रक्षा के लिये दिन रात अपनी सारी समस्याओं को दरकिनार कर मुस्तैदी से सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना बड़े साहस और वीरता पूर्वक करते रहते हैं। उन्हीं सैनिकों में से एक सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय एवं उनके चचेरे भाई के साथ 14 मार्च 2025 होली के दिन पुलिस के साथ दुर्व्यवहार मार पीट एवं झूठा आरोप लगाकर जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। जिसका विरोध पूर्व सैनिक, अवकाश प्राप्त ऑफिसर्स, जमशेदपुर मिलिट्री स्टेशन के एडम कमान्डेंट, एस एस ओ, स्टेशन कमांडर राँची ने जोरदार एवं असरदार तरीके से करते हुऐ सेना के वरीय पदाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया और निष्पक्ष जाँच की माँग की। साथ ही एक सैनिक की गलती पर जो तरीका अपनाना चाहिये था उसे नही अपनाने के कारण रोष ब्यक्त किया।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत जबलपुर लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत, मेजर जनरल विकास भारद्वाज, जीओसी जे एंड बी सब एरिया, ब्रिगेडियर राज कुमार, स्टेशन कमांडर, के लगातार संज्ञान लेने के बाद केस के आई जी अखिलेश झा द्वारा जाँच कर रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को सौंपी गई। 18 मार्च को सूरज राय एवं उसके दो दिन बाद उनके चचेरे भाई का बेल हुआ। इस बीच जी ओ सी मध्य भारत ने अपनी टीम के साथ जमशेदपुर का दौरा किया और 4 मार्च को डी जी पी अनुराग गुप्ता से मुलाकत कर बात चीत की और दोषी पाये गए जुगसलाई थाना के आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पूर्व सेैनिकों की ओर से जारी वयान मे ंकहा गया है कि इस घटनाक्रम को यहीं भुलाकर पूरे राज्य ही नही बल्कि देश में सैनिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुवे उनके अनुशासन प्रशिक्षण और वीरतापूर्ण शौर्य का उपयोग स्थानीय विकास एवं शांति कायम करने में लिया जाना चाहिये। साथ ही एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करना चाहिए जिससे किसी सैनिक या उनके परिवार के साथ कोई समस्या हो उसे संवैधानिक तरीके से ससम्मान सुलझाया जा सके। एक बार पुन: भारतीय सेना के वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक राँची का हृदय से आभार…आने वाले समय मे सैनिक संगठन के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ बैठकर दोनों बलों के बीच बेहतर सम्बन्ध कायम रखने के लिये हर स्तर पर प्रयासरत रहेंगे। अवकाश प्राप्त जनरल पी पी सबरवाल ब्रिगेडियर रणविजय सिंह ब्रिगेडियर पी के झा ब्रिगेडियर वैद्यनाथन कर्नल सी नाथ ,कर्नल अय्यर कमांडर रमन, कर्नल पॉल, कर्नल जी सामद, कर्नल आर पी सिंह, वेटरन सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन ,दिनेश सिंह ,बी बी बंसल, शैलेन्द्र सिंह, शिवेंदु शेखर, जितेंद्र सिंह ,विनय यादव सतेंद्र सिंह के साथ साथ एडम कमान्डेंट का पूरे प्रकरण में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हुआ।
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास समेत आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सचिन कुमार दास की जगह संजय कुमार को सीसीआर से जुगसलाई थाना में पदस्थापित किया गया है. संजय कुमार को फुलटाइम जुगसलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना में हवलदार सूरज राय (जुगसलाई निवासी) की गिरफ्तारी, थाना परिसर में मारपीट और जेल भेजने के मामले में जोनल आइजी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
इस मामले में एसएसपी ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा एसआइ दीपक कुमार महतो, तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार समेत दो आरक्षी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार को निलंबित किया है. मालूम हो कि गत 19 मार्च को डीजीपी के निर्देश पर जोनल आइजी अखिलेश झा व कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे ने घटना की जांच की थी. जांच के दौरान पाया गया कि सूरज राय को फोन कर पहले थाना बुलाया गया था, जिसके बाद उसके साथ थाना परिसर में मारपीट की गयी थी. गत 14 मार्च को होली के दौरान जुगसलाई के विंध्यवासिनी मंदिर के पास कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार का कुछ युवकों से विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस पहुंची और सूरज राय व उसके चचेरे भाई विजय राय को पकड़कर थाना ले गयी.