झामुमो ने उठाई मांग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : सरकारी निधि से सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में निर्मित पार्क की शिफ्टिंग और पार्क में प्रवेश करने के शुल्क को लेकर जारी घमासान के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे सरकार द्वारा अधिग्रहण करने तथा एक ट्रस्ट के माध्यम से इसका संचालन करने की मांग उपायुक्त से की है. आज पार्टी के नगर समिति अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा एवं केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू के नेतृत्व में इस बावत डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि गत कुछ दिनों से इस मामले को लेकर जुबानी जंग जारी है, जिसमें मुख्यत: भाजपा तथा भाजमो के समर्थक शामिल है. उन्होंने कहा कि उक्त मंदिर परिसर सरकारी जमीन पर स्थित है तथा इसके निर्माण में आमजन व सरकारी धन का उपयोग हुआ है. इस लिहाज से इस पूरे परिसर का अधिग्रहण सरकार को कर लेना चाहिये. यही नहीं, एसडीएम के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शहर के वरिष्ठ नागरिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त ट्रस्ट का गठन कर उक्त परिसर में संचालित सभी क्रियाकलापों का जिम्मा दिया जाए. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को लेकर इस तरह की हरकतों के कारण श्रद्धालुओं के मन में ठेस पहुंची है, जिसके लिये उपरोक्त उपाय किया जाना चाहिये. ज्ञापन सौंपने के दौरान खुददू उरांव, गोपाल महतो, रमेश सिंह, बबलू शुक्ला, रंजीत सिंह, प्रदीप सिंह, सूरज गौड़, पंकज कुमार दास, प्रहलाद लोहरा, राजकुमार सिंह, अंकित सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.