रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम, लेपाटांङ आदि गांव में रविवार को अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार व बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने इंटा भट्टा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि इंटा भट्टा में मजदूरों को लाँकडाउन मे कार्य कराने का सुचना पर भट्टा पर छापेमारी किया गया. छापामारी में इंटा भट्टा पर काम बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि इंटा भट्टा में मजदूरों द्वारा कार्य करते पाए जाने पर भट्टा मालिक के खिलाफ सख्त कारवाई किया जाएगा.