रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डूमरा मैदान मे आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन छात्र नेता प्रेम सिंह मुंडा, गीरीधारी, भीष्मदेव, वल्लभ सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ दलों ने भाग लिया. इस दौरान सितु क्रिकेट टीम ने 8 ओवर में 80 रन बनाकर चंपीयन बना वहीं जय मां दुर्गा क्लाव धुंधाडीह टीम उपविजेता रहा. इस दौरान कमेटी द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर डोमन सिंह मुंडा, चैतन, लाला सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.