सिटी एसपी-एडीएम ने मॉर्निंगवाकर्स के बीच चलाया जांच अभियान

ज़िला प्रशासन की अपील
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक घर में करें व्यायाम
घर के प्रांगण व छत पर मॉर्निंग वॉक के लिये किया प्रेरित
दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस क्रम में आज नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) सुभाष चन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्कों का भ्रमण किया तथा लोगों से पार्क व सड़क पर मॉर्निंग वॉक नहीं करने की चेतावनी दी. पदाधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक सड़क व पार्क में मॉर्निंग वॉक करने नहीं निकलें, अपने घर पर व्यायाम करें साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लोग एक दूसरे से जितना कम मिलें उतना बेहतर. अपने परिवार व आस पास के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत आवश्यक हो. मॉर्निंग वॉक या ऐसे अन्य कार्य जो घर में रहकर किया जा सकता है या जिससे दूसरों के सम्पर्क में आने का खतरा है वैसे कार्यों को फिलहाल टाल दें. कोरोना का संक्रमण प्रसार होने वाली बीमारी है ऐसे में आवश्यक है कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील की कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वाश या साबुन से धोएं. आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा.

Share this News...