साकची : शाकंभरी माता के भजनों पर झूमे भक्त

जमशेदपुर : साकची शिव मंदिर में श्री शाकंभरी माता का वार्षिक महोत्सव सह मंगलपाठ का आयोजन किया गया. श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्धारा आयोजित उक्त अनुष्ठान में मनोज शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमाया. मौके पर मंगल पाठ, भजन, भव्य दरबार, ज्योत प्रज्जवलित, छप्पन भोग, प्रसाद आदि आकर्षण का केन्द्र रहा. श्री गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ एवं भजनों का कार्यक्रम शुरु हुआ, जो जो महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ.
इससे पहले यजमान मुरारी-उषा सोंथालिया, सीताराम-सरोज खंडेलवाल, शंभू-मंजू अग्रवाल, श्रीराम गोपाल-सुमित्रा साह एवं मृदुल-प्रियंका पोद्दार ने संयुक्त रूप से माता की पूजा की. कलाकारों के भजनों पर भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान में माता का मंगलपाठ किया. महोत्सव को सफल बनाने में विश्वनाथ सोंथालिया एवं संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका समेत शाकंभरी माता परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

Share this News...