घरों में कुंड बनाकर किया विसर्जन
जमशेदपुर : लगातार सोलह दिनों तक चलनेवाला गणगौर उत्सव का समापन गुरुवार को विधि-विधान के साथ हुआ. कोरोनाकाल के मद्देनजर मारवाड़ी समाज की महिलाएं अपनी-अपनी गणगौर को घरों में कुंड बनाकर विसर्जित किया. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम पहले ही रद्द कर दिया था. कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए साकची ठाकुरबाड़ी मंदिर में मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्धारा आयोजित गणगौर पूजन में सोलह श्रृंगार कर महिलाएं शामिल हुई. महिलाओं ने गणगौर का भजन गाते हुए परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की. सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की मंगल कामना और कुंवारी कन्याएं मनपसंद पति की कामना को लेकर मां पार्वती की पूजा गणगौर माता और भगवान शिव की पूजा ईशरजी के रूप में की.
इसके बाद गौरी जी को भोग लगाया, फिर कथा सुनकर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियां अपनी मांग भरी. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की ओर से पूजा हेतू फूल एवं दुब समेत ईसर गणगौर की भव्य प्रतिमा पूजनार्थ रखी गई थी. इसे सफल बनाने में अध्य्क्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार कांवटिया, कोषाध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, सुमित अग्रवाल (मिन्टु), मनोज मूनका, गौरव अग्रवाल, सतीश शर्मा, राजकुमार मवंडिय़ा आदि ने सहयोग किया.