साकची के श्याम महोत्सव में नही निकलेगी शोभायात्रा

23 को भजन कार्यक्रम
जमशेदपुर : श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 32वां श्री श्याम महोत्सव 23 फरवरी को मनाया जायेगा. कोरोनाकाल के मद्देनजर आयोजकों ने इस वर्ष शोभा (निशान) यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है. मंदिर परिसर में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होगा, जिसकी तैयारियां चल रही है. इसे सफल बनाने के लिए आज मंदिर परिसर में उमेश साह की अध्यक्षता में श्यामभक्तों की बैठक हुई. श्री साह ने भक्तों से कोरोना से बचाव के लिए पंक्तिबद्ध होकर बाबा के दर्शन कर ज्योत लेने की व्यवस्था को बनाये रखने का अनुरोध किया. बताया कि महोत्सव का आकर्षण आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा. महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर सहित पुष्पों से सुसज्जित श्याम बाबा का दरबार सजेगा. भजन गायक अविनाश शर्मा (जयपुर) और शहर के महावीर अग्रवाल भजनों की अमृत वर्षा करेंगेे.
बैठक में सुभाष साह, नरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी, सुरेश अग्रवाल, नरेश सिंहानिया, बबलू अग्रवाल, मोहित साह, पवन खेमका, ऋषभ मूनका, शुभम देबुका, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पप्पू, यश अग्रवाल, अंकित मूनका, तुषार जिंदल, मनीष शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, अमर डंगबजिया, गिरधारी लाल खेमका, विवेक अग्रवाल, अमन खेमका, राहुल चौधरी, अमित साह, अमन नरेडी, महेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Share this News...