सरयू राय ने नेताओं को जिम्मेदारी पार्टी

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के नव नियुक्त प्रतिनिधियों ने आज भालुबासा स्थित जंबु अखाड़ा, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया तथा उन्हें दी गयी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक ठीक से कर सके इसके लिए आशीर्वाद मांगा। नव नियुक्त प्रतिनिधियों ने कहा कि ये उनकेे लिए सौभाग्य की बात है कि विधायक श्री सरयू राय जैसे व्यक्तित्व ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है। इसका निर्वाह वे ईमानदारी पूर्वक करने के लिए संकल्पित हैं। विधायक श्री सरयू राय हमेशा ईमानदारी और सत्य के मार्ग पर चलकर अपने क्षेत्र के नागरिकों के हित में कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के कारण ही कई लोग उनसे नाराज भी हो जाते हैं। वे अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के बीच रहते हैं तथा उनकी एक-एक समस्याओं को दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से सुनते हैं और इसे दूर करते हैं। कोई भी उनसे आसानी से मिल लेता है तथा अपनी समस्या को बताता है। उन्होंने बताया कि उनके विचारधारा से प्रभावित होकर ही वे सभी उनसे जुड़े और आगे भी वे उनके नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं। इसलिए विधायक श्री राय के निर्देश पर जनहित का कार्य ईमानदारी पूर्वक करेंगे। आपको बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के विधायी एवं जनहितकारी कार्यों में सुगमता के लिये सलाहकार प्रतिनिधि के रूप में शुक्रवार को निम्नांकित व्यक्तियों को नामित किया था:

1. श्री सुबोध श्रीवास्वत – औद्योगिक संबंध कार्य
2. श्री संजीव मुखर्जी – स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्य
3. श्री हरे राम सिंह – जनसुविधा कार्य
4. श्री असीम पाठक – गोलमुरी मंडल प्रतिनिधि
5. श्री जोगिन्द्र सिंह जोगी – साकची मंडल प्रतिनिधि
6. श्री कमल किशोर गुप्ता – बर्मामाइंस मंडल प्रतिनिधि
7. श्री अभय सिंह – टेल्को मंडल प्रतिनिधि

इस मौके मुख्य रूप से सुमित साहु, बलकार सिंह, सतीश गुप्ता, धननजय, काकुली मुखर्जी, मिसटू सोना आदि भाजमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this News...