गुरुद्वारा के प्रधान ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नं. 12 में गत 52 वर्षों से संचालित टाटा मोटर्स की अनुषांगिक इकाई ‘सरदूल ऑटो वक्र्स प्रा. लि.Ó के प्रबंधक सरदूल सिंह ने स्क्रैप कारोबारियों द्वारा षड्यंत्र रचकर इसे बंद कराने की आशंका जताई है. उपायुक्त को सौंपे एक ज्ञापन में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पूर्व में इस स्थान पर कई दर्जन उद्योग चला करते थे और वर्तमान में एक दर्जन से अधिक उद्योग हैं. श्री सिंह ने लिखा है कि उनके बगल में स्थित डाबर रोलिंग मिल की जमीन को कुछ वर्ष पूर्व बर्मामाइंस में स्क्रैप का कार्य करनेवाले शौकत, जावेद तथा जसबी ने खरीद लिया. उसके बाद से ही उनकी निगाह उनकी फैक्ट्री पर है और वे किसी न किसी बहाने उन्हें परेशान करने में लगे हुए हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि पदाधिकारियों के निरीक्षण व कानूनी प्रक्रिया का निर्धारित मापदंड यहां पूरा किया जाता है.
श्री सिंह ने लिखा है कि उनके उद्योग में सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं, अगर यही स्थिति रही तो सैकड़ों कामगार बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें मजबूरन सड़क पर आना पड़ेगा. इसलिये उन्होंने प्रशासन से इस अशांति के माहौल से उनकी रक्षा करने की गुहार लगाई है. ज्ञात हो कि सरदूल सिंह गत 30 वर्षों से संत कुटिया गुरुद्वारा के प्रधान हैं. साथ ही रामगढिय़ा समाज के ट्रस्टी व सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं. मानगो थाना शांति समिति के 35 वर्षों से सदस्य हैं.