रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचैक मे सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान मे हुए चोरी मामले मे गुरुवार को पुलिस द्वारा उद्भेदन करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में चैका थाना मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका ने बताया कि 6 फरवरी को मिलनचैक स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान मे 3300 नगद सहित 377580 रूपये का शराब चोरी के बिरूद्ध संचालक राजेश गुप्ता द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. कांड अनुसंधान के क्रम मे घटना मे शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त हुरलुंग थाना बिरसानगर निवासी 34 वर्षीय दीनवन्धु मुखी व एग्रीको सिताराम डेरा निवासी 43 वर्षीय दुर्गा साहु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होने बताया कि दोनो के पास से चोरी किया गया बलेण्डर प्राईड 750 एम एल का 8 पीस, 375 एम एल का 18 पीस, 180 का 35 पीस, राँयल स्टेग 750 का 8 पीस, 375 का 9 पीस, इम्पेरियल ब्लु 750 एम एल का 24 पीस, 375 का 40 पीस, 180 एम एल का 96 पीस, बकारडी 750 का 12 पीस, 375 का 48 पीस, 180 एम एल का 50 पीस बरामद किया गया.इस वसर पर ईचागढ़ थाना प्रभारी प्रकाष कुमार रजक, चैका थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह व पुलिस जवान उपस्थित थे.