रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडीयम में रविवार को सखी मंडल का निकासी आम सभा सह वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हूए मुखिया पंचानन पातर ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि मछली, बत्तख, बकरी, मुर्गी पालन कर स्वावलंबी बन सकते हैं. उन्होंने महिलाओं से नशा उन्मूलन हेतु एकजुट होकर आगे आने का अपील किया. इस दौरान आइसीआरपी टीम द्वारा संग्रहित मुठ्ठी चावल जरूरतमंद महिलाओं के बीच वितरण भी किया गया. इस दौरान महिला शशक्तिकरण हेतु सपथ भी दिलाया गया. मौके पर पीआरपी मुरूमजी, सुशमा, ललीता गुङीया, गौरी, रूपन आदि उपस्थित थे.