रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
श्री श्री माँ पाउडी सेवा समिति की नई कार्य समिति का गठन हुआ है साथ ही स्टोर रूम व हॉल का निर्माण युध्य स्तर पर चल रहा है ज्ञात हो कि
माँ पवाड़ी सेवा समिति
2009 से लगातार माह के अंतिम गुरुवार को भण्डारा का आयोजन
करते आ रही है
समिति की बैठक मन्दिर परिसर में संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान की अध्यक्षयता में हुई।बैठक में मुख्य रूप से मन्दिर परिसर में हुई ।समिति द्वारा बनाया जा रहा स्टोर रूप एवम हॉल का उद्वघाटन करने एवम केमिति का नई कार्य समिति पर चर्चा हुई।
सबसे पहले समिति के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि स्टोर एवम हाल का कार्य युध्य स्तर पर चल रहा है होली के बाद जिसका उद्वघाटन होगा।निर्माण कार्य मे शहर के सामाजिक कार्य कर्ता एवम गणमान्य लोगों का सहयोग मिल रहा है नई कार्य कार्य समिति इस प्रकार है संरक्षक गोल्डी सिंह,अध्य्क्ष जितेंद्र चौहान , उपाधयक्ष अनूप शर्मा व धीरेन जयसवाल व संदीप गुप्ता सचिव विवेक चौधरी सह सचिव मनीष गुप्ता हेमन्त जयसवाल व रत्नेश गुप्ता कार्यसमिति
सोमू जयसवाल ,अमित शर्मा,राजू साव ,संदीप बर्मन,बंटी प्रजापति समेत 20 सदस्य है