शुशीला सोय नामक 13 वर्षीय बच्ची को चाइल्ड लाइन ले जाया गया

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर प्रखंड के कोटवा गांव की 13 वर्षीय बच्ची जो चक्रधरपुर रेल जीआरपी थाना में थी उससे चाइल्ड लाइन चाईबासा आज ले जाया गया इधर लड़की का घर का पता चलने के बाद पूर्व मुखिया व झामुमो नेता पीरु हेम्ब्रम
ने लड़की के परिजनों के साथ चाईबासा जा रहे हैं चाइल्डलाइन के सदस्यों से भी संपर्क कर लिया गया है।लड़की की माता यमुना सोय ने बताया की लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नही है

Share this News...