उपायुक्त ने 25-27 तक के लिए जारी किया निर्देश
-
जनसाधारण से अपील की कि सुरक्षित स्थलों पर रहें, घर के बाहर अनावश्यक नहीं निकलें या पेड़ के नीचे नहीं रहें.
नदी किनारे रहनेवाले लोग जिला प्रशासन द्वारा घोषणा किए जाने पर निर्मित शेल्टर हाउस में शिफ्ट हो.
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने 25-27 मई तक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने साइक्लोन ‘यास’ के जमशेदपुर से टकराने की सूचना को लेकर पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा स्पेशल ऑफ़िसर नगरपालिका को इस बाबत कहा कि कितनी क्षति होगी इसका आकलन हवा के बहाव के गति का पता चल पाने के बाद ही होगा. लेकिन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी होनी चाहिए. एनडीआरएफ की टीम की भी आवश्यकतानुरूप मदद ली जाएगी.
इस बावत उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर निम्नांकित दिशा निर्देश जारी किए हैं
सभी जगह शेल्टर हाउस बना लें तथा वहाँ लोगों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था कर लें. गद्दा, दरी और इमरजेंसी लाइट एवं जेनरेटर की व्यवस्था कर लें. साथ ही साथ हर सेंटर का एक नोडल ऑफ़िसर बनाते हुए अविलम्ब उनके मोबाइल नम्बर के साथ सूचित करें. सभी नोडल कम से दो अलग अलग नेट्वर्क के मोबाइल रखे ताकि इमरजेंसी में सम्पर्क किया जा सके.
प्रखंड कंट्रोल रूम की स्थापना करें और उसका नम्बर सार्वजनिक करें.
शेल्टर हाउस और प्रखंड कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 24 मई को पूर्वाह्न तक एक्टिव कर लें। नगर निकाय के पदाधिकारी को भी उक्त दिशा निर्देश दिये गए हैं.
प्रखंड के सारे CHC, PHC तथा प्राइवेट हॉस्पिटल को तैयार रखें ताकि आकस्मिक स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। ड्रेसर की व्यवस्था कर के रखें.
क्षेत्रवार बिजली विभाग को नोडल ऑफ़िसर प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.
पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, गाड़ी, ममता वाहन तैयार रखें
माईकिंग करवाते हुए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर जागरूक करें.
गोताखोरों को तैयार रखें ताकि इमरजेंसी में मदद लिया जा सके.