वैक्सीन लेकर देर से आने पर भी कंपनी माने पूर्ण उपस्थित

डीसी ने प्रबंधनों के नाम पत्र जारी कर दिया निर्देश

जमशेदपुर : अब किसी भी कंपनी के कर्मचारी अगर कार्यावधि के दौरान कोविड वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल या किसी केंद्र में जाते हैं और विलंब से कार्यस्थल पहुँचते है तो भी उसे कंपनी में उपस्थित माना जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने जिले के विभिन्न कम्पनी प्रबन्धन को पत्र लिखकर उपरोक्त निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही मृत्यु दर भी बढ रही है. इसकी रोकथाम हेतु सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने पर भी जोर दिया जा रहा है. इस संदर्भ में कंपनी से भी सहयोग अपेक्षित है ताकि सभी कर्मी आगे आकर टीका ले सकें. इसलिए वासी कर्मचारी के उनके कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचने जैसी स्थिति को पूर्ण उपस्थिति माना जाये.

Share this News...