रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
स्वतंत्रता सेनानी वीर महाराजा अर्जुन सिंह की शहादत पर जूनियर अर्जुन सिंह के साथ उनके पिता दैनिकभास्कर के ब्यूरो चीफ ऋषिकेश जी श्रधांजलि अर्पित करते हुए। उनका मानना है कि देश के प्रति शहादत के बारे बच्चों को जानना जरूरी। इसी परंपरा के तहत नाम संस्कार में भी पूर्वज के नाम पर अर्जुन सिंह बेटा का नाम रखा।