विस में उठी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

विधायक बिरंची ने सदन में उठाया मुद्दा
रांची : 10 मार्च : झारखंड विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने छत्तीसगढ़ तथा ओडि़सा राज्य की तर्ज पर यहां भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की. ज्ञात हो कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखंड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस कानून की मांग पर राज्य के सभी 24 जिलों में एक दिवसीय महाधरना देते हुए इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है. लगातार पत्रकारों की हत्या व हमले हो रहे हैं. जबतक झारखंड सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं करती, तबतक एक समिति गठित करने की मांग उन्होंने की. बिरंची नारायण द्वारा पत्रकारों को संवैधानिक संरक्षण देने की इस मांग का राज्य के सभी पत्रकारों ने स्वागत किया है. जेजेए की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय ने पत्र लिखकर राज्य के सभी विधायकों से सदन में इसे लागू करने की मांग की थी. संगठन के संस्थापक शाहनवाज हसन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जेजेए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं.

Share this News...