रवि सेन
चांडिल : विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को चांडिल बाजार स्थित कार्यालय मेएक बैठक किया. बैठक मे राम महोत्सव को गाँव – गाँव तक मानने का विचार विमर्श किया गया. जो 15 मार्च से 08अप्रैल तक मनाया जाऐगा. इस बैठक के अध्यक्षता विहिप के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने करते हुए कहा की प्रत्येक गाँव गाँव मे जाकर धूमधाम से राम महोत्सव क़ो मनाया जाऐगा. बैठक मे मुख्य रूप से बजरंगदल के विभाग संयोजक मिथिलेश महतो , जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी , धमचर्य संपर्क प्रमुख पूर्ण चन्द्र बाबा , प्रखंड सह संयोजक राजेश महतो आदि उपस्थित थे