जमशेदपुर : गोलमुरी में स्थानीय भोजपुरी भाषा-भाषियों की बैठक दिलीप ओझा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भोजपुरी भाषा के समग्र विकास, एकता और नई दिशा देने के लिये ‘विश्व भोजपुरी विकास परिषद’ का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में श्रीनिवास तिवारी को मनोनीत किया गया, जबकि बतौर महासचिव मिथिलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष-मुन्ना मिश्रा, संगठन सचिव-सुनील सहाय, सचिव-दिनेश साह, राजगृह यादव, कामेश्वर सिंह, कामेश्वर तिवारी, मनोज सिंह आदि बनाये गये. कानूनी सलाहकार का दायित्व भगवान मिश्रा को दिया गया. उक्त घोषणाएं परिषद के सरंक्षक डा. दिलीप ओझा के दिशा निर्देश पर किया गया. बैठक में दिलीप ओझा, महेंद्र पांडेय, अप्पू तिवारी, सोहन साह, सुनील सहाय, राजा ओझा, कामेश्वर सिंह, निरंजन तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.