रवि सेन
चांडिल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कुलपति महोदया डा0 शुक्ला महंती से मुलाकात करने पहुची लेकिन कुलपति महोदया मुलाकात करने से मना कर दी. आकाश महतो ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा अंतर्गत विभिन्न कॉलेजो से छात्रों से लगातर शिकायत आ रही थी कि विश्वविद्यालय में लगभग सभी पदाधिकारी कर्मचारी एक साथ छुट्टी लें लिए है जिससे छात्रों को माईग्रेसन, बोर्ड प्रमाणपत्र, सुधार अंक पत्र आदि लेने में काफी दिक्कते आ रही है. छात्र नेता आकाश महतो ने बताया कि दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालय प्रशाशन अपनी मनमानी तरीके से कार्य से बाज नहीं आ रहे है. उन्होने कहा नया सरकार के आने से विश्वविद्यालय प्रशाशन छात्र हित के लिए जरा भी नहीं सोच रही है छात्रों के भविष्य के साथ लगातर खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित के लीए संघर्ष करते आयी है और आगे भी करेगी. उन्होने कहा सरकार और विश्वविद्यालय प्रशाशन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें अन्यथा अभाविप छात्र हित हेतु सड़क से सदन तक आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे. इस अवसर पर अभाविप प्रतिमंडल में गोपाल गोप, गौतम कुमार, मिहिर गोप, अभीनास दास आदि उपस्थित थे.