विभिन्न समाज के जरूरतमन्दों के बीच बेंगाली एशोसिएशन ने अनाज किट का बितरण

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
स्थानीय बंगाली एसोसियेसन द्वारा चक्रधरपूर के कुछ गरीब,दिन मजदूरी,सब्जी बेचने वाले तथा नदी किनारे रहने वाले कुष्ठरोगी वाले मुहल्ले मे जा कर जरूरत की सामानों का बितरण किया गया। जैसा की जानकारी मिली थी की प्रशासन की तरफ से चावल का बितरण किया जा रहा तो ये महसूस किया गया की बाकी जरूरत की सामनो का बितरण किया जाय। इसिलिए 75 पॉकेट बनाकर इन सभी जगह पर बंटा गिया। 5किलो आटा,1किलो मसूर डाल,2किलो आलू,1किलो पियाँज,1किलो चुरा,1किलो चीनी,सोयाबिन,सरसो का तेल,हल्दी,नमक,मसाला,बिस्किट,सर्फ तथा साबुन आदि इन पॉकेट के जरिये बाँटा गया।
संस्था के सचिव ने बताया की सभी जगहो पे सामाजिक दूरिया बनाते हुए इन सभी सामग्री का बितरण किया गया।

Share this News...