टीडब्ल्यूयू
सत्ता पक्ष को राहत, सीटों के निर्धारण को लेकर नहीं लगेगा आरोप
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में भले ही विपक्ष चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों में तीन सीटों पर कब्जा कर लिया है लेकिन आने वाले समय में उनके लिए आरोप से बचना चुनौती होगी. सत्ता पक्ष को हार से थोड़ी मायूसी है लेकिन राहत है कि चुनाव में सीटों के निर्धारण में किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगेगा. किसी भी तरह के आरोप की गड़बड़ी मिलने पर विपक्ष को ही पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाएगा.
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों के चुनाव में विपक्ष को कामयाबी मिली है. विपक्ष से चुनाव पदाधिकारी पद के उम्मीदवार टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग के कर्मचारी संतोष सिंह चुनाव पदाधिकारी बने हैं. छ: कमेटी सदस्यों में सत्ता पक्ष व विपक्ष से तीन-तीन सदस्य जीते हैं. 13 जनवरी को हुए चुनाव में विपक्ष आरओ व तीन सदस्यों के जीतने के बाद जश्र मना रहा था. सत्ता पक्ष में मायूसी थी लेकिन आने वाले दिनों में देखा जाए तो इसका फायदा सत्ता पक्ष को मिलेगा. चुनाव पदाधिकारी को निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. कहीं भी निर्वाचन क्षेत्रों में गड़बड़ी होने पर जिस टीम आरओ होता है उन्हें दोषी माना जाता है. सत्ता पक्ष के लिए यह राहत की बात है कि सीटों के निर्धारण को लेकर कहीं किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें जिम्मेदार नहीं माना जाएगा. विपक्ष को जीत की खुशी है तो बौखलाहट भी है. माना जा रहा कि चुनाव के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो विपक्ष को ही जिम्मेदार माना जाएगा.