सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां द्वारा रविवार को राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत तुमुंग पंचायत के चालियामा गाँव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में हर उम्र के महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान ने उपस्थित जनों को पहले विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उनके हित एवं सहयोग हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधिक जागरूकता शिविर के उद्देश्य को विस्तार से बताया। इसी क्रम उन्होंने ग्रामीणों को डायन प्रथा, दहेज प्रताड़ना एवं घरेलू हिंसा जैसी समाजिक कुरीतियों से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के विचार दिमाग में नहीं रखना चाहिए। जनहित हेतु चलाये जा रहे विविध सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने तथा अपने कर्तव्य पालन की अपील की।दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कुरीतियों पर खुलकर विरोध करने को कहा। उपस्थित अधिवक्ता सुशील कुमार पौद्दार ने भी ग्रामीणों को वाद विवाद के समाधान पर चर्चा किए।इस कार्यक्रम में उपस्थित पी एल वी बबिता महतो,भक्तु मार्डी, ब्रजेश राय, चन्दन राणा, सरोज ताँती, कुमुद रंजन महतो, राम सोरेन, कुवँर मुर्मू, राधेश्याम महतो, रिंकीं महतो, बिट्टू प्रजापति कबिता साहु, कुनाल गोडसोराय सहित उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने शिविर में दी गयी जानकारियों को सुना एवं अपनी कुछ विधिक सम्बंन्धी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।