रवि सेन
चांडिल: पुर्व विघायक साघु चरण महतो द्वारा झामुमो विधायक सबिता महतो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं पर रंगदारी लेने व पदाधिकारियों पर धमकाने का आरोप बेबुनियाद व निराधार है उक्त बाते शुक्रवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के हुमिद स्थित मनोज होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान झामुमो केन्द्रीय सदस्य चारू चांद किस्कू ने कहा. इस दौरान उन्होने कहा कि पुर्व विधायक के मुंह से इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देता. उन्होने कहा झामुमो इसका घोर निंदा करती है. उन्होने कहा कि पुर्व विघायक के इस प्रकार के व्यान से ईचागढ़ के जनता को काफी ठेस पहुंचा है. उन्होने कहा कि वर्तमान विघायक सविता महतो शहीद परिवार से है और सर्वप्रथम ईचागढ़ से महिला प्रत्याषी बीजय हुए है और उनपर इस प्रकार के आरोप लगाना झामुमो पुरजोर विरोघ करता है. उन्होने कहा कि पुर्व विघायक को जबाब देना चाहीए कि कौन सा ठेकेदर को रंगदारी मंागने व घमकाने का काम किए है. इस दौरान पप्पु वर्मा ने कहा कि झामुमो विघायक व कार्यकर्ताओ पर जो आरोप लगाया गया है झामुमो इसका पुरजोर विरोघ करती है. उन्होने कहा कि शहीद परिवार के विघायक आज हमारे बीच है. झामुमो कार्यकर्ता हमेषा बीकास की बात की है उन्होने कहा कि सविता महतो के पंाच साल के कार्यकाल ईचागढ़ के स्वर्णीम कार्य काल के रुप में लिखा जाएगा. झामुमो के हेमंत सोरेन सरकार ने जिस प्रकार के बजट लाया है जिससे विपक्षी पार्टीयो में बोखलाहट सा दिख रही है झामुमो का लोकप्रियता देख विपक्ष घबरा गया है. सुखराम हेंब्रम ने कहा कि विघायक व कार्यकर्ताओ पर लगाया गया आरोप त्थय बीहीन और नीराघार है. उन्होने कहा कि झामुमो न कभी गुंडा गर्दी किया है और न कभी करेंगी. वर्ममान विघायक के जीत को पुर्व विघायक पचा नही पा रहे है और इस प्रकार के व्यान बाजी कर रहे है. उन्होने कहा कि विघायक सविता महतो का बीकास कार्य के प्रती गंभरता और पहल दीख रहा है. पिछला पांच साल के कार्यकाल पर दो महीना का कार्यकाल भारी पड़ता देख इस प्रकार के व्यान बाजी कर रहे है. इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य तरुण दे, गुरूचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, सुखराम हेंब्रम, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, जिला उपाध्यक्ष मुर्तेज अंसारी, झाछामो जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख फरीद, अर्जुन मुंडा, सुधीर किस्कू, कष्ण किशोर महतो, मोहन कर्मकार, अभय यादव, हरिदास महतो, अरूण टुडू, स्वपन महतो, सचिन गोप, कंाचन प्रमाणिक, सोमाय टुडू, राइसेन टुडू आदि उपस्थित थे.