पटमदा : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रांची से ही दूरभाष पर पटमदा सीओ रंजीत लोहरा से बातचीत करते हुए गेंगाड़ा गांव के अग्नि पीड़ित रवि महतो को तत्काल खाने के लिए चावल की व्यवस्था करवाया। उन्होंने सीओ को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुवावजा राशि को भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि फिलहाल वे कोरोना वायरस के चलते रांची विधानसभा में ही रह रहे हैं और यंही से पूरे विधानसभा क्षेत्र का हालचाल लेते हुए समाधान किया जा रहा है। मंगलवार को पटमदा के गेंगाड़ा गांव के रवि महतो के फुस के घर में आग लगने से घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना से उन्हें 18 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पटमदा सीओ से बातचीत करते हुए भुक्तभोगी रवि महतो को तुरंत खाने के लिए चावल की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया हैं। इधर विधायक मंगल कालिंदी से बातचीत करने के बाद सीओ रंजीत लोहरा ने एमओ प्रदीप कुमार साह को तत्काल खाने के लिए 20 किलो चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। इसके बाद एमओ प्रदीप कुमार साह ने पीड़ित परिवार को 20 किलो चावल उपलब्ध करा दिया है। मालूम हो कि आग लगने से धान चावल समेत अन्य जरूरी चीजें सब जल गया था।