रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सालुकडीह गांव में हाथी द्वारा मृत लक्ष्मण महतो के पिता दशरथ महतो को 3 लाख 62 हजार, कुकङु प्रखंड के काड़कीडीह में मृत सुनीता देवी के पति सेगुन प्रामाणिक को 3 लाख 44 हजार व हाथी द्वारा घायल सुलोचना प्रमाणिक को 80 हजार रूपये का मुआवजा चेक द्वारा विधायक सविता महतो ने प्रदान किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि दिसम्बर 2019 को सुनीता देवी व जनवरी 2020 को लक्ष्मण महतो को हाथी ने कुचलकर जान से मार दिया था. अग्रिम भूगतान के बाद बचे शेष बचे मुआवजा राशि का चेक परिजनों को वन विभाग कि और से दिया गया. उन्होने बताया कि दो मृत के परिजनो व घायल के बीच सात लाख 86 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. मौके पर रेंजर अशोक कुमार, बीडीओ सत्येन्द्र महतो, विधायक के निजी सचिव काबलु महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो, मुखिया पंचानन पातर, अभय यादव, पषुपति बागची, हरेन महतो, अधर महतो, लक्ष्मीकांत मुंडा, इंद्र महतो, गोराचांद सिंह मुंडा, अतुल महतो, प्रेम चांद कुम्हार, निरंजन महतो आदि उपस्थित थे.