विघायक ने किया कुकड़ू व निमडीह में मुख्यमंत्री दीदी कीचन व दाल भात केन्द्र का निरीक्षण

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ के विघायक सविता महतो ने गुरुवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के कुकड़ु पंचायत, हाटतोला, बुरुडीह एवं निमडीह प्रखंड क्षेत्र के मुड़ू, प्रखंड मुख्यालय, लुपुंगडीह मे चल रहे मुख्यमंत्री दीदी कीचन व दाल भात केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विघायक ने प्रखंड मुख्यालयो में बीडीओ गीरजा शंकर महतो एवं मुकेष कुमार से बैठक कर सभी पंचायत के स्थिती का जानकारी लीया. इस दौरान विघायक ने बीडीओ को जरुरी दीषा निर्देष दीया. उन्होने सभी पंचायत में चल रहे दीदी कीचन एवं दाल भात योजना का जानकारी लीया. उन्होने बीडीओ को मार्च अप्रैल व मई महीना का चावल वीतरण का भी जानकारी लीया. इस दौरान विघायक ने सभी को लाॅकडउन का पालन करते हुए आपे अपने घरो पर रहने का अपिल किया. इस अवसर पर एमो, मुखिया बुद्धेष्वर सिंह, पुर्ण सिंह सरदार, हरीदास महतो, इंद्र महतो, शक्तीपदो महतो, केन्द्रीय सदस्य काब्लु महतो, गोपेष्वर कुम्हार, आदि उपस्थित थे.

Share this News...