रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लोग इस लाॅकडाउन के दौरान हाथी के उत्पात से परेशान है. वही विघायक सविता महतो ने हाथी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अघिकारी व टीम के साथ हाथी प्रभावित ईलाको का दौरा कर ग्रामिणो के बीच चावल एवं पटाखा का वितरण किया. इस दौरान विघायक ने हाथी प्रभावित हेड़ेमुली, चड़कखाल, मैसाड़ा, बुरुहातु, गाढ़ाडीह, बाकलतोडीया, आदि गांव का दौरा कर ग्रामिणो के समस्या सें रुवरु हुआ. विघायक ने ग्रामिणो को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही विभाग कि और से हाथी द्वारा कीया गया क्षतिपुर्ती का मुआवजा दिलाया जाएगा. विघायक ने रेंजर अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के हाथी को अविलंब हटाते हुए ग्रामिणो का परेशानी कम करे. उन्होने लोगो से जंगली जानवार पर छेड़ छाड़ नही करते हुए संयम रखने का अपिल किया. इस अवसर पर रेंजर अशोक कुमार, फारेस्टर मुकेश महतो, केन्द्रीय सदस्य काब्लु महतो, अभय यादव, कृष्ण किशोर महतो, मुखिया बीजय सिंह आदि उपस्थित थे.