विघायक ने कराया टीएमएच से करीब एक लाख का बील माफ

चांडिल: कुकङू प्रखंड क्षेत्र के सिरूम निवासी गोवर्धन महतो का एक मात्र दो वर्षीय पुत्र शिबा महतो विगत कुछ दिनों से गंभीर बिमारी से पिड़ीत था उनका ईलाज टीएमएच में चल रहा था. ईलाज के क्रम में बुघवार को उनका देहांत हो गया. गरीबी के कारण अस्पताल के बाकाया 96 हजार 666 रू का विल भुगतान करने मे असमर्थ था. परिजनो ने इसकी सुचना तुरंत ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो को दीया. विघायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीएमएच से पुरा बील माफ कराकर बच्चा का शव को परिवार को सौपने का आदेश निर्गत कराया. इसकी सुचना विघायक के निजी सचीव काब्लु महतो ने दीया.

Share this News...