विकास मेला : 20 हजार से अधिक लाभुकों में बंटी परिसंपत्ति

739 योजनाएं उद्घाटित व 10 योजनाओं का शिलान्यास
सरकार का एक वर्ष पूरा

जमशेदपुर : राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आज साकची रविन्द्र भवन (टैगोर एकेडमी) परिसर में जिलास्तरीय विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान घाटशिला, जुगसलाई, बहरागोड़ा तथा पोटका के विधायकगण अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए. उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डा. एम तमिल वणन सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त समेत जिले के सभी पदाधिकारी समारोह में शामिल रहे. इस दौरान 476.69 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि के 739 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन, एवं 37 करोड़ 95 लाख रूपए की 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही 20,219 लाभुकों के बीच 14762.842 (लाख रूपए में) परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया.
इस दौरान जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर मेला परिसर में आए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया. परिसर में विभिन्न विभागों के कुल 30 स्टॉल के माध्यम से आम जनता को सरकारी योजनाओं जानकारी दी गई. उपायुक्त ने मौके पर दिव्यांग बच्चे को देखकर पेंशन स्वीकृति एवं एक बुजुर्ग को कंबल प्रदान करने का निर्देश भी दिये.

Share this News...