वार्ड 19 बंगला टांड कब्रिस्तान में जनाजा नमाज के लिए चैयरमेन साह बनाएंगे 15 लाख का शेड

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित बांग्ला टांडा के कब्रिस्तान में जनाजा नवाज पढ़ने के लिए लगभग 15 लाख की लागत से शेड निर्माण होगा | इसे लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण देव साह ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कब्रिस्तान का निरीक्षण किए | जहां उन्होंने शेड निर्माण करने के लिए नगर परिषद के जई को जगह चिन्हित कर नापी करने को निर्देश दिया | मौके पर वार्ड के मोहम्मद इकबाल मोहम्मद सलीम कमाल अख्तर आदि मौजूद थे

Share this News...