रेल कोर्ट में चल रहे मामले अब रांची स्पेशल कोर्ट में चलेगा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
सीकेपी रेलवे कोर्ट में विधायक ,सांसद ,पूर्व सांसद पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री समेत नेताओं के चल रहे सभी मामले अब स्पेशल कोर्ट रांची में चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता रतन लाल महतो ने बताया कि इसके लिए 25 मार्च 2020 की तारीख मुकर्रर की गई है ।
जानकारी के अनुसार स्पेशल कोर्ट में जिनका भी मामला चलेगा उनको प्रीवियस वेल कराना होगा।
जिन नेताओं जनप्रतिनिधि के मामले चल रहे हैं रेलवे कोर्ट में उस में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव विधायक दशरथ गागराई ,पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक,पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस पूर्व विधायक साधु महतो आदि शामिल हैं इन सभी नेताओं को 25 मार्च 2020 को रांची स्पेशल कोर्ट में उपस्थित होकर लेना होगा प्रीवियस वेल।

Share this News...