रेलवे कर्मचारियों को प्रयाप्त मात्रा में उप्लब्ध हो रहा है मास्क व सेनिटाइजर:मनीष पाठक

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
रेलवे कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनीटाइजर उपलब्ध नही कराया गया है, जो कि सही नही है। अब तक मंडल में 32500 मास्क खरीद कर बांटा गया है तथा 15000 मास्क विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा बनाया और वितरित किया गया है ।इसी तरह 9000 लीटर हैंड सैनीटाइजर की खरीद की गई है तथा 1400 हैंड सैनिटाइजर विभिन्न वर्कशॉप में बनाये गए है। सभी विभागों के जरूरी कर्मचारियों जिन्हें कार्यस्थल पर ( कार्यालय , मेंटेनेन्स डिपो , रेलवे ट्रैक ) बुलाया जा रहा है , को प्रयाप्त रूप से वाशएबल मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। गैंग मैन /ट्रैकमैन तथा स्टेशनों पर काम कर रहे जरूरी कर्मचारियों को हैंड धोने के लिए हैंड वाश/ साबुन भी उपलब्ध कराया गया है। विभिन्न कार्यस्थलों पर sanitization हेतु 5000 लीटर 6% मानक प्राप्त sodium hydro chlorite solution और 3000 लीटर 1%मानक प्राप्त sodium hydro chlorite solution की खरीद की गई है तथा नियमित रूप से छिड़काव किया जा रहा है। यह विदित हो कि रेलवे का परिचालन सम्पूर्ण लॉक डाउन अवधि में भी चालू है , केवल यात्री ट्रेनों का ही परिचालन बंद हुआ है। पार्सल सेवा तथा आवश्यक माल ढुलाई सेवा अनवरत जारी है। इस परिस्थिति में पटरियों का रख रखाव , रेल सम्पदा की सुरक्षा , OHE का मेंटेनेंस , सिग्नल्स सिस्टम की व्यवस्था का मेंटेनेंस तथा अन्य सुरक्षा संबंधी गतिविधियों कराई जा रही है।जिस प्रकार मेडिकल सेवा , पुलिस सेवा एवं सीमा की सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों की जिम्मेदारी लॉकडाउन में बढ़ी है वैसे ही रेल प्रशासन भी अपने कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की मदद से देश को आवश्यक वस्तुयों की उपलब्धता में योगदान कर रहा है । रेल प्रशासन आरोग्य सेतु एप्प , शरीर के ताप का self declaration एवं पदाधिकारियों द्वारा निर्गत पास/ आदेश के बाद ही कर्मचारियों को कार्य मे युक्त कर रहा है। इससे covid 19 संबंधित तमाम सावधानियां पूर्णतः पालित हो रही है। इस संकट काल मे रेल कर्मियों ने 24 x 7 परिचालन सेवा उपलब्ध करा कर देश एवं प्रशासन को मजबूती प्रदान किया है । इसके साथ ही विभिन्न रेल कर्मचारियों ने अपने निजी योगदान द्वारा बड़े पैमाने पर समाज के वंचित वर्ग के बीच खाने की साम्रग्री एवं बना बनाया भोजन लगातार उपलब्ध करा रहे है। तमाम सावधानी एवं प्रयास रेल प्रशासन आगे भी जारी रखेगा तथा देश को अनवरत परिचालन सेवा प्रदान करता रहेगा।

Share this News...