राष्ट्रीय नारायणी सेना ने पुलवामा शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

चांडिल : दूमदुमी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय नारायणी सेना ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया। राष्ट्रीय नारायणी सेना के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष सनातन गोराई ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हरकत से आज के ही दिन इंडियन आर्मी के 44 जवान शहीद हुए। आज हम उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आकर सेना में शामिल होना चाहिए और देश कि रक्षा के लिए आपने आप को समर्पित करना चाहिए। इस अवसर राष्ट्रीय नारायणी सेना के सरायकेला खरसावां जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सनातन गोराई , युवा जिला अध्यक्ष चंडी प्रामाणिक, माणिक गोराई, लालदेव कुमार, सौरव दास, तारक दास, बिष्णु कुमार, जय कुमार, आशीष, मंगल, अभिषेक आदि देशभक्त उपस्थित थे।

Share this News...