‘युवा आवाज’ का कवि सम्मेलन
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित भोजपुरी साहित्य परिषद भवन में ‘युवा आवाज’ की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के युवा कवियों को साहित्य से जोडऩे का प्रयास किया गया. युवा कवि रौशन सिंह ने पिता के त्याग को जिस तरीके से अपने कविता के माध्यम से कहा वह आज के समय में माता-पिता के आश्रम जाने पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया. वहीं दिव्या ने चुनाव में बिकते जनता और अनपढ़ राजनेताओं पर अपनी कविता पढ़ीं. प्रेमरस में बहते हुए राकेश पांडेय ने ‘मैं अकेला’ कविता के माध्यम से प्यार को प्रस्तुत किया. कार्यकम में अतिथि के रूप अरविंद विद्रोही, सागर तिवारी उपस्थित हुए. मंच संचालन वरूण प्रभात ने किया, जबकि इसे सफल बनाने में आशुतोष चौबे, चाणक्य कुमार, विशाल, रामेश्वर, मुकेश एव अमित तिवारी ने सहयोग किया.