मोदी आहार का बितरण का शुभारम्भ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ
चक्रधरपूर।
मोदी आहार बितरण कार्य का शुभारम्भ तीसरे दिन भालिया कुदर व कुडलीबाड़ी में हुआ बितरण।जिसका शुभारम्भ पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ। बाद में बारी बारी से पूर्व विधायक डॉ चुमनु उरांव ,संजय मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने बितरण किया।
इस अवसर पर कुदली बाड़ी और भालियाकुदर इलाके में मोदी आहार का वितरण हुआ मौके पर भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ चुमनु उरांव संजय मिश्रा सुरेश साव,खिरोद प्रधान ,पवन शंकर पांडेय,राजू प्रसाद कसेरा , संजय पासवान ,दीपक सिंह ,विवेक कुमार ,परविंदर सिंह संदीप साव,राजेश गुप्ता समेत भाजपाई मौजूद थे।
मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कहा कि मोदी आहार का वितरण विभिन्न मोहल्ला में लगातार जारी है एवं आगे भी जारी रहेगा साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील लोगों से किया।