रवि सेन
चांडिल: कपाली नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को मेयर शोभा रानी महतो, डीप्टी मेयर शरवर आलम ने संयुक्त रुप से 21 वार्ड सदस्य के बीच राहत के साड़े तीन सौ किलो चावल का वितरण किया. इस दौरान शोभा रानी महतो ने बताया कि सभी वार्ड के बीच सात हजार तीन सौ पचास किलो चावल का वितरण किया गया. उन्होने लोगो से लोकडाउन के दौरान घर से नही निकलने का अपिल किया. उन्होने वार्ड सदस्य से जरुरतमंद लोगो के बीच जाकर अनाज उपल्बघ कराने का निर्देष दीया. इस दौरान डीप्टी मेयर शरवर आलम ने कहा कि सरकार लोगो तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है. जरुरत पड़ने पर और भी अनाज का व्यवस्था किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यपालक पदाघिकारी राजेन्द्र गुप्ता, हसन मेंहदी, मो0 मोहषीन, समाजसेवी ललीत महतो, आदि उपस्थित थे.