मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया घटना में दिवंगत हुए सभी 11 झारखण्ड के प्रवासी साथियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगा
*★दीदी किचन पूरे राज्य में 31 मई तक संचालित होगी*
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में 7 हज़ार से अधिक संचालित दीदी किचन ने अब तक जरूरतमंदों को 2 करोड़ से अधिक पौष्टिक भोजन की थालियाँ परोस – भूख से हमारी जंग को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दीदी किचन अब पूरे राज्य में 31 मई तक सुचारु रूप से जनता की सेवा करेगी।