मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित हवलदार श्री सत्येंद्र सिंह को अवकाश ग्रहण करने पर सम्मानित किया

*★ पद छोटा हो या बड़ा, व्यक्ति अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बड़ा होता है*
*–हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री*
====================
*★ मुख्यमंत्री ने हमारी सेवानिवृत्ति को यादगार बना दिया। मुझे इतना सम्मान मिला — इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है l यह मेरी पूरी जिंदगी का सबसे अनमोल पल है और इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा l*
*—सत्येंद्र सिंह, हवलदार, ख्य्
*रांची*
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित हवलदार श्री सत्येंद्र सिंह को अवकाश ग्रहण करने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि अवकाश ग्रहण सरकारी सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । अवकाश ग्रहण करने के बाद भी सबको अपने जीवन में सक्रिय बने रहने के साथ ही समाज की सेवा करते रहना चाहिए l मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। पद छोटा हो या बड़ा व्यक्ति अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बड़ा होता है। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l ज्ञात हो कि श्री सत्येंद्र सिंह 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण करेंगे l

*आदमी छोटा हो या बड़ा, मुख्यमंत्री सभी को अपना समझते हैं*

मैं अवकाश ग्रहण कर रहा हूं l इस मौके पर भावुक होना लाज़िमी है, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री ने हमारी सेवानिवृत्ति को यादगार बना दिया। मुझे इतना सम्मान मिला — इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है l यह मेरी पूरी जिंदगी का सबसे अनमोल पल है और इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा। मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित श्री सत्येंद्र सिंह ने अवकाश ग्रहण पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद भावुक होते हुए यह बातें कहीl

Share this News...