बहरागोड़ा : बहरागोड़ा मध्य विद्यालय मैदान में भाजपा ने संथाल परगना में प्रथम जोहार जन आशीर्वाद यात्रा करने के बाद द्वितीय चरण का शुरूआत कोल्हान क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया । मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का विकास के कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है । राज्य को डबल इंजन की सरकार से जनता को डबल फ़ायदा हो रही है । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सर कार गरीबों की विकास चाहती है । केन्द्र सरकार के साथ झारखंड सरकार भी समाज में अंतिम व्यक्ति का विकास चाहती है । विशेष कर महिलाओं की सम्मान में उज्ज्वला योजना शुरू की गई है । महिलाओं को अब खाना बनाने के समय धुआं खाना नहीं पड़ेगा । केन्द्र सरकार मुफ़्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया है । इधर झारखंड पहला राज्य है कि गरीब महिला को दूसरी सिलेंडर मुफ़्त दे रही है । भारत किसानों का देश है, इस लिए नरेन्द्र मोदी की सर किसानों को 6 हज़ार रूपये दो किस्तों में देने का काम किया है । उसी तरह राज्य सरकार भी किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये दे रहीं हैं । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ ओ के तहत गरीब परिवार की बच्ची को जन्म से पढ़ाई, फिर शादी तक सरकार खर्च कर रही है । प्रत्येक बच्ची के पीछे सरकार 70 हजार रुपये खर्च करती है । उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य होने के 14 सालों तक संथाल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आदिवासियों की विकास नहीं हुआ । झारखण्ड को सोरेन परिवारअपना जागीर समझते हैं । अब ओर चलने वाले नहीं है । आदिवासी भी समझ गये हैं । विरोधी कहते हैं भाजपा सरकार आयेगी तो जमीन लूट लेगी । उन्होंने जन समूह से पुछा कि ऐसा हुआ है क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आदिवासियों की अपने आप हितैषी समझते हैं । वे सोरेन परिवार सीएनटी-एसटीप कानून का उल्लंघन कर जमींदार बन गये हैं । ऐसे जमींदारों से गरीबों का विकास नहीं हो सकता । मुख्यमंत्री ने कहा कि धालभूमगढ में हवाई अड्डे की निमाॅण काम दुर्गा पूजा के बाद शुरू हो जायेगा । हवाई अड्डे से बहरागोड़ा एवं आसपास विकास होगा । लोगों को रोजगार मिलेगा । हवाई अड्डे से से जमशेदपुर-आदित्यपुर से लेकर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर तथा ओड़िआ के मयूरभंज तक लोगों को सुविधा होगी हवाई सबर करने में । उन्होंने कहा पांच साल के कार्यकाल में सड़कें बनी है । डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिला है । झारखंड समृद्धि राज्य बनाना चाहते हैं । झारखण्ड को प्राकृति ने सब कुछ दिया है । सिर्फ संभालने की जरूरत है । झारखंड के साथ महाराष्ट्र, गुजरात कुछ नही है । मुख्यमंत्री ने बहरागोड़ा में जोहर जन आशीर्वाद यात्रा का शुरूआत के बाद मानुषमुरिया एवं चाकुलिया में लोगों को रथ से सम्बंधित किया । इस दौरान मुख्यमंत्री मानुषमुरिया मध्य विद्यालय में स्माटॅ क्लास का उद्घाटन भी किया । मुख्यमंत्री रघुवर दास को स्वागत के लिए बहरागोड़ा से लेकर चाकुलिया तक सड़क किनारे महिला, पुरूष एवं बच्चों की जगह-जगह भीड़ लगी थी।