मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से अनुरोध किया है कि मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में सूजन से पीड़ित बच्ची का इलाज सुनिश्चित हो। साथ ही मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को बच्ची के इलाज में हर संभव मदद करने का निदेश दिया।
*और..बच्ची के इलाज की प्रक्रिया हुई शुरू*
मुख्यमंत्री के निदेश में बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बच्ची के इलाज में सहायता करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिविल सर्जन ने बच्ची के परिजनों से संपर्क स्थापित किया है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
*क्या है मामला…*
मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिये बताया गया कि रवि रंजन पांडे की बेटी मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में सूजन होने के कारण ADEM बीमारी से ग्रस्त है। बच्ची की स्थिति गंभीर है। बच्ची को इलाज के लिए पिता परिचितों की मदद से दिल्ली ले गए हैं। लेकिन इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। आर्थिक सहयोग के लिए बच्ची के पिता ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश उपायुक्त को दिया है।