जमशेदपुर 17 दिसम्बर संवाददाता :गुरुमुख ंिसंह मुखे को सैन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि (सीजीपीसी ) के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है। बिल्ला पर हमला के आरोप में मुखे जेल में हैं और कल दो शूटरों की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई आज की गयी। पूरे प्रकरण को लेकर आज ी मंगलवार की शाम को सीजीपीसी कार्यलय में अह्म बैठक बुलायी गयी थी जिसकी प्रधानगी सीजीपीसी के चेयरमैन जागीर सिंह सरली ने की .बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि के प्रधानों ,सचिव ने सर्वसम्मति से सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को सस्पेन्ड कर दिया। है.पांच सदस्यीय कमिटि सीजीपीसी का कार्य देखगी पांच सदस्ेयीय कमिटी में महेंद्र सिंह, भगवान सिंह, तारा सिंह, बलवीर सिंह बल्ली एवं हरंिमदर सिंह मंटू शामिल हैं
बैठक में पिछले दिनों हुई घटना की भी ंिनंदा की गयी है.बैठक में मुख्य रुप से चेयरमैन बलबीर सिंह बल्ली ,तरसेम सिंह सेमे,गुरदयाल सिंह भाटिया .वाईस चेयरमैन भगवान सिंह,सीनियर मीत प्रधान महेन्द्र्र सिंह,हरविन्दर सिंह मन्टु ,तारा सिंह,महासचिव सुखविन्दर सिंह ,जसबीर सिंह पदरी,हरदीप सिंह भाटिया,तार कम्पनी के प्रधान अमरजीत सिंह,बारीडीह के प्रधान जसपाल सिंह,कनवेनर दलजीत सिंह दल्ली ,गम्हरिया के प्रधान डाक्टर अमरजीत सिंह,सीतारामडेरा के प्रधान बलबीर सिंह,हुमपाईप के प्रधान दलबीर सिंह,कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह सन्धु ,अजीत सिंह गभंीर ,सचिव जगजीत सिंह गांधी,गोविन्दपुर सतबीर सिंह बग्गा ,समेत कई गुरुदवारा कमिटि के प्रधान ,महासचिव व सदस्य शामिल थे.