रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
हुड़ांगदा पंचायत के मुखिया विजय नाग ने भाजपा की सदस्यता से जिला अध्यक्ष मनीष राम को पत्र द्वारा इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक समस्या के कारण मैं पार्टी को समय नहीं दे पा रहा था, जिस कारण मैं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूँ। इस मौके पर
काशीनाथ लोहार ,राजेश तांती ,बंधु लोहार ,रोइबु नायक रोईदास नाग, मुंगड़ू नायक उपस्थित थे।