रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के किसान मित्रों ने मंगलवार को विधायक आवास में विधायक सविता महतो को एक ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में किसान मित्र हरेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि 2007 से किसान मित्रों का नियुक्ति हुआ है व मात्र 50 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह दिया जाता है. उन्होने कहा कि क्षेत्र मे किसान मित्र फसल बीमा, खाद्ध बीज, पंपसेट वितरण, मिट्टी जांच आदि का कार्य निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं मगर किसान मित्रों को मानदेय नही दिया जाता. इस संबंध में विधायक ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से बात कर पहल किया जाएगा. मौके पर किसान मित्र दिपक दास, हरेन्द्र नाथ महतो, सुरेश महतो, कृष्णा गोप, प्रेम माझी आदि उपस्थित थे.