मानगो चौक से डिमना रोड व पोस्ट ऑफिस रोड क्रॉसिंग तक बने फ्लाई ओवर

विधायक सरयू राय ने पथ निर्माण सचिव को लिखा पत्र

जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : विधायक सरयू राय ने राज्य के पथ निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर लौहनगरीकेकई पथों के निर्माण के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में उन्होंने कई भीड़भाड़वाले सड़क का जिक्र करते हुए फ्लाई ओवर बनाने की दिशा में भी प्रयास करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि शहर के भीतर अपने लीज क्षेत्र में टाटा स्टील विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण कर रही है, लेकिन शहर से बाहर निकलनेवाले पथों के निर्माण की भी जरूरत है, ताकि भारी वाहनों का परिचालन उत्पादन क्षेत्रों से सीधे बाहर चला जाय और शहर कि यातायात पर उसका न्यूनतम भार पड़े. इस क्रम में उन्होंने सचिव को कुल पांच पथों का ब्यौरा दिया है.
श्री राय ने लिखा है कि सर्वप्रथम मानगो चौक पर भारी भीड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने मानगो चौक के उपर से डिमना रोड तथा पोस्ट ऑफिस रोड क्रॉसिंग तक एक फ्लाई ओवर बनाने का आग्रह किया है. कहा कि वर्तमान में डिमना से ओल्ड पुरूलिया रोड जाने अथवा गुरूद्वारा रोड के इलाके से डिमना चौक, पारडीह चौक और ओल्ड पुरूलिया रोड की ओर जानेवाले वाहनों को जयप्रकाश सेतु पार कर बस स्टैंड के समीप बने बड़े गोलचक्कर से घूमकर पुन: जयप्रकाश सेतु से वापस आना पड़ता है. इससे पुल पर अनावश्यक ट्रैफिक जाम हो जाता है. इसके अलावा निर्माण हेतु स्वीकृति मिलने के बावजूद स्थगित रखे गये गोविंदपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द कराने, डीपीआर तैयार हो चुके लिट्टी चौक से एनएच-33 को जोडऩेवाला पथ का निर्माण कराने, सोनारी-कांदरबेड़ा पथ को फोरलेन में बदलने तथा एनएच-33 पर पारडीह से डिमना चौक होते हुए बालीगुमा तक उपरी पथ (फ्लाई ओवर) निर्माण में बार-बार हो रहे अवरोध दूर होने तक वर्तमान सड़क का चौड़ीकरण करने का अनुरोध किया गया है.

Share this News...