बोकारो/गोमिया माओवादी मिथलेश के दस्ते ने दिया दस्तक, मिक्सचर मशीन, जेनरेटर और पोकलेन को किया आग के हवाले। दनिया और जागेश्वर रेल्वे स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरी कारण का चल रहा तह काम। बीस से पच्चीस की संख्या में आये थे माओवादी। मिली जानकारी के अनुसार लेवि के लिए दिया घटना को अंजाम। बोकारो एसपी पी मुरूगन ने की घटना की पुष्टि। बीते रात की घटना। घटना जागेश्वर थाना क्षेत्र की।